For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jammu-Srinagar NH Closed : भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, अब NH खुलने तक इस रोड से होगी आवाजाही

06:52 PM Apr 21, 2025 IST
jammu srinagar nh closed   भूस्खलन से जम्मू श्रीनगर हाईवे बंद  अब nh खुलने तक इस रोड से होगी आवाजाही
जम्मू कश्मीर के रामबन में रविवार को बादल फटने के चलते हुए भूस्खलन के कारण मलबे में फंसे वाहन।-प्रेट्र
Advertisement

राजौरी/जम्मू, 21 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

भूस्खलन प्रभावित जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा। वहीं जम्मू के राजौरी और पुंछ जिले को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाले मुगल रोड के खुलने से फंसे हुए लोगों को बड़ी राहत मिली। शुरू में हाल में खोले गए मुगल रोड पर यातायात को एक तरफ कश्मीर से जम्मू तक सीमित रखने का फैसला किया गया था।

हालांकि, राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से यातायात का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा। दोनों तरफ सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। रविवार को भारी बारिश और बादल फटने से रामबन जिले में अचानक आई बाढ़, भूस्खलन के कारण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों वाहन फंसे रहे। जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग हर मौसम में कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क मार्ग है। रणनीतिक रूप से अहम यह मार्ग 250 किलोमीटर लंबा है।

Advertisement

ऐतिहासिक मुगल रोड, खासकर पीर की गली आमतौर पर सर्दियों के दौरान भारी बर्फबारी के कारण बंद रहती है, उसे 3 महीने बाद 15 अप्रैल को एकतरफा यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया। ताजा बर्फबारी सहित खराब मौसम के कारण इसे 18 अप्रैल को बंद करना पड़ा था। बीआरओ कर्मियों और मशीनरी की मदद से इस मार्ग को फिर से यातायात के योग्य बनाने में कामयाब रहा। कश्मीर घाटी से आने-जाने वाले वाहनों की संख्या में वृद्धि के कारण राजौरी और पुंछ के जिलों में भारी यातायात देखा गया।

मुगल रोड से जुड़ी राजौरी और पुंछ की लगभग सभी सड़कों पर भारी जाम है, जिससे कानून प्रवर्तन एजेंसियों को खासकर थानामंडी, सुरनकोट और चट्टा पानी से पीर की गली तक यातायात को नियंत्रित करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हम सड़क को चौड़ा करने के लिए आज रात सफाई अभियान चलाने की योजना बना रहे हैं, जो विभिन्न स्थानों पर बर्फ से ढंकी हुई है।

Advertisement
Tags :
Advertisement