Jammu-Kashmir Weather : जम्मू-कश्मीर में लगातार 5वें दिन बंद रहा मुगल रोड, 45 Km की दूरी पर भारी मात्रा में बर्फ जमा
09:56 PM Jan 02, 2025 IST
जम्मू, दो जनवरी (भाषा)
Advertisement
जम्मू-कश्मीर में 'पीर की गली' समेत ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड को गुरुवार को लगातार पांचवें दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू के पुंछ और दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले को जोड़ने वाला वैकल्पिक मार्ग भारी बर्फबारी के बाद 29 दिसंबर को बंद कर दिया गया था। यह संपर्क सड़क यातायात के लिए बंद है और क्षेत्र में ताजा बर्फबारी भी हुई है।
Advertisement
अधिकारियों के अनुसार, दुबजान से पीर की गली तक 45 किलोमीटर की दूरी पर भारी मात्रा में बर्फ जमा है। मजदूर और मशीनें सड़क से बर्फ हटाने तथा उसे वाहनों की आवाजाही के वास्ते खोलने के लिए काम कर रही हैं।
Advertisement