Jammu Kashmir News : बांदीपोरा में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरा सेना का वाहन, 2 की मौत
श्रीनगर, 4 जनवरी (भाषा)
Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना के साथ एक बड़े हादसे की खबर आई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना के एक वाहन के खाई में गिरने से कम से कम चार सैन्यकर्मी घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में एसके पायन के पास सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कम से कम चार सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बांदीपोरा के जिला अस्पताल ले जाया गया भर्ती करवाया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि दो जवानों की मौत हो गई। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मसरत इकबाल ने संवाददाताओं को बताया कि दो सैनिकों को ‘‘मृत अवस्था में लाया गया।'' उन्होंने कहा, ‘‘तीन घायलों को होश में लाया गया और फिर उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया।''