Jammu Kashmir News : श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी... सर्दी के बाद फिर खुला जम्मू कश्मीर का मचैल माता मंदिर
जम्मू, 14 अप्रैल (भाषा)
Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में श्री मचैल माता मंदिर सर्दियों के बाद अब तीर्थयात्रियों के लिए फिर खोल दिया गया है, जिसके साथ वार्षिक यात्रा कार्यक्रम शुरू हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रविवार को बैसाखी के अवसर पर मंदिर को खोल दिया गया और जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने वार्षिक तीर्थयात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों और भव्य मेले के बीच देवी मचैल माता (देवी दुर्गा) की मूर्ति को स्थानीय पुजारी पहलवान सिंह के घर से मंदिर में स्थानांतरित किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि मंदिर को पुन: खोलने के अवसर पर पद्दर-नागसेनी से भाजपा विधायक सुनील शर्मा और किश्तवाड़ के उपायुक्त राजेश कुमार शवन भी मौजूद थे। अपने दौरे के दौरान, संभागीय आयुक्त ने वार्षिक यात्रा के सुचारू और सुरक्षित संचालन के लिए किए जा रहे प्रबंधों की व्यापक समीक्षा की।
अधिकारियों ने बताया कि समीक्षा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल, बिजली, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता, आवास, परिवहन और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था का आकलन शामिल था। उपायुक्त शवन ने संभागीय आयुक्त को श्रद्धालुओं के लिए सुचारू और समन्वित तीर्थयात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय हितधारकों के अलावा नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रबंधों से अवगत कराया।
अधिकारियों ने बताया कि श्री मचैल माता यात्रा में हर साल देशभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने सभी तीर्थयात्रियों से उनके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए जारी किये गये दिशा-निर्देशों और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।