For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jammu Kashmir News : कठुआ में आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन, शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन

01:45 PM May 27, 2025 IST
jammu kashmir news   कठुआ में आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन  शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

जम्मू, 27 मई (भाषा)

Advertisement

Jammu Kashmir News : जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में सुरक्षा बलों ने संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा बानी क्षेत्र के लोवांग और सरथल के ऊंचाई वाले इलाकों में आज सुबह से ही संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस खतरे को समाप्त करने के लिए आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया।

Advertisement

इस बीच, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने भी आज सुबह सांबा जिले के मनोहर गोपाला और शताला कैंप क्षेत्र में कई घंटों तक गहन तलाशी अभियान जारी रखा। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान क्षेत्र पर नियंत्रण के अभ्यास का हिस्सा था जो शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ जिले के छतरू के घने जंगलों वाले सिंहपुरा इलाके में मंगलवार को छठे दिन भी संयुक्त तलाशी अभियान जारी है। यह अभियान 22 मई को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद शुरू हुआ था जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया था। हालांकि, आतंकवादी घने जंगल और चुनौतीपूर्ण भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों का कोई पता अभी नहीं चल पाया है, उनका पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement