मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Jammu and Kashmir: किश्तवाड़ में संदिग्ध आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद चला तलाश अभियान

10:31 AM May 22, 2025 IST
सांकेतिक फाइल फोटो पीटीआई

जम्मू, 22 मई (भाषा)

Advertisement

Jammu and Kashmir: सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में संदिग्ध आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि छतरू के शिंगपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई।

Advertisement

व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सुबह किश्तवाड़ के छतरू में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई।'' उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है और आतंकवादियों की तलाश में अभियान जारी है। रिपोर्ट के अनुसार इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं।

Advertisement
Tags :
bsfHindi NewsJammu and Kashmir newsKishtwar encounterकिश्तवाड़ मुठभेड़जम्मू-कश्मीर समाचारबीएसएफहिंदी समाचार