For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जम्मू-कश्मीर : राष्ट्रगान का अपमान, 12 लोगों पर कार्रवाई

06:52 AM Jul 07, 2023 IST
जम्मू कश्मीर   राष्ट्रगान का अपमान  12 लोगों पर कार्रवाई
Advertisement

श्रीनगर, 6 जुलाई (एजेंसी)
श्रीनगर में जून में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़े नहीं होने को लेकर 12 लोगों को सीआरपीसी की धारा 107 और 151 के तहत ‘निरुद्ध’ किया गया है। इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के ‘म्यूजिक बैंड’ के खिलाफ भी यह सुनिश्चित न कर पाने को लेकर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है कि राष्ट्रगान बजते समय सभी लोग खड़े रहें। अधिकारियों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा 25 जून को आयोजित ‘पेडल फॉर पीस’ साइकिलिंग कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान राष्ट्रगान बजाए जाते वक्त कुछ लोग खड़े नहीं हुए।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राष्ट्रगान के ‘अपमान’ किए जाने पर कड़ा रुख अपनाया और कथित उल्लंघन की जांच शुरू की। श्रीनगर पुलिस ने इस मामले में एक ट्वीट के जरिये बताया कि उसने 12 लोगों को केवल ‘निरुद्ध’ किया है, गिरफ्तार नहीं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×