Jammu and Kashmir: कठुआ में सेना के जवानों व आतंकवादियों के बीच गोलीबारी, सर्च आपरेशन जारी
जम्मू, 25 जनवरी (भाषा)
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के ऊपरी इलाकों में शुक्रवार आधी रात के बाद सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई और इसके बाद फरार आतंकियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि भटोडी पंचायत में एक अस्थायी सैन्य शिविर की चौकी पर तैनात जवानों ने रात करीब डेढ़ बजे संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियां महसूस की, जिसके बाद सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने भी गोलीबारी की और दोनों तरफ से बीच करीब आधे घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की संख्या तीन मानी जा रही है जो पास के जंगल की तरफ भाग गए। उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू कर दिया है।