मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Jammu and Kashmir: कठुआ में सेना के जवानों व आतंकवादियों के बीच गोलीबारी, सर्च आपरेशन जारी

11:54 AM Jan 25, 2025 IST
सांकेतिक फोटो। पीटीआई फाइल फोटो

जम्मू, 25 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के ऊपरी इलाकों में शुक्रवार आधी रात के बाद सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई और इसके बाद फरार आतंकियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि भटोडी पंचायत में एक अस्थायी सैन्य शिविर की चौकी पर तैनात जवानों ने रात करीब डेढ़ बजे संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियां महसूस की, जिसके बाद सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने भी गोलीबारी की और दोनों तरफ से बीच करीब आधे घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की संख्या तीन मानी जा रही है जो पास के जंगल की तरफ भाग गए। उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू कर दिया है।

Advertisement