For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

10:06 AM Nov 02, 2024 IST
jammu and kashmir  जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

श्रीनगर, 2 नवंबर (एजेंसी)

Advertisement

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के शांगस-लारनू इलाके में हलकान गली के पास यह मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों के साथ हुई इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं, जिनसें से एक स्थानीय और दूसरा विदेशी नागरिक है। अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वे किस आतंकवादी समूह के सदस्य थे।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि इलाके में अब भी अभियान जारी है तथा आगे के विवरण की प्रतीक्षा है। अधिकारियों के अनुसार, श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ जारी है, अब तक दोनों ओर से किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

वहीं, सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के खानयार इलाके में शनिवार को घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बीच, पुलिस ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।


अधिकारियों ने बताया कि शहर के खानयार इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान जारी है। इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया है। मामले की विस्तृत जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सेना ने तलाश अभियान शुरू किया

उधर, जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादी गतिविधियां दिखाई देने के बाद शनिवार को तलाश अभियान शुरू किया गया। सेना ने यह जानकारी दी। सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने शुक्रवार देर शाम कहा कि सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा के पनार इलाके में ‘‘संदिग्ध गतिविधियां'' देखीं। सेना ने कहा, ‘‘चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और जंगल में भाग गए।'' सेना ने कहा कि आतंकवादियों की तलाश के लिए इलाके में अभियान जारी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement