जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव
मोदी से डरता है पाकिस्तान, इसलिए सीमा पर शांति : शाह
मेंढर, 21 सितंबर (एजेंसी)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान डरता है और इसलिए जम्मू-कश्मीर में सीमा पर शांति है। शाह ने पुंछ जिले के सीमावर्ती इलाके में भाजपा उम्मीदवार मुर्तजा खान के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जम्मू क्षेत्र के पहाड़ों में बंदूकों की आवाज नहीं गूंजने देगी। शाह ने कहा, ‘हम लोगों की सुरक्षा के लिए सीमा पर और बंकर बनाएंगे। मैं आपको 1990 के दशक में सीमा पार से होने वाली गोलीबारी की याद दिलाना चाहता हूं... क्या आज भी सीमा पार से गोलीबारी हो रही है? यहां पहले के शासक पाकिस्तान से डरते थे, लेकिन अब पाकिस्तान मोदी से डरता है।
धमकियों के खिलाफ आंदोलन करेगी कांग्रेस : खड़गे
जम्मू, 21 सितंबर (एजेंसी)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी आरएसएस-भाजपा की ‘जहरीली मानसिकता’ से नहीं डरेगी और राहुल गांधी को दी गई धमकियों के खिलाफ आंदोलन करेगी। खड़गे ने जम्मू में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘भाजपा और आरएसएस के नेता हमारे नेताओं की जुबान काटने की बात करते हैं। सच बोलने पर राहुल गांधी पर हमला किया जाता है। उनके खिलाफ नफरत का माहौल बनाया जाता है, जैसा इंदिरा गांधी के खिलाफ किया गया था।’ खड़गे ने कहा, कांग्रेस लोगों को आरएसएस-भाजपा की ‘जहरीली मानसिकता’ के बारे में बताएगी। उन्हें हटाना और जम्मू-कश्मीर को बचाना जरूरी है। उनके सारे वादे जुमले बन कर रह गए हैं। शांति, समृद्धि और विकास के भाजपा के दावे झूठे हैं।’