For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jammu and Kashmir : अमित शाह ने कीर्ति चक्र से सम्मानित पुलिसकर्मी हुमायूं भट के परिवार से की मुलाकात

09:50 PM Apr 07, 2025 IST
jammu and kashmir   अमित शाह ने कीर्ति चक्र से सम्मानित पुलिसकर्मी हुमायूं भट के परिवार से की मुलाकात
Advertisement

श्रीनगर, 7 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कीर्ति चक्र से सम्मानित पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं मुजम्मिल भट के परिवार से मुलाकात की, जिन्होंने 2023 में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राण न्योछावर किए थे। जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर आए शाह श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सीधे भट के हुमहामा स्थित घर गए।

उन्होंने बताया कि राजभवन जाने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री ने दिवंगत पुलिस अधिकारी के पिता सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) गुलाम हसन भट के साथ करीब 20 मिनट बिताए। मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित हुमायूं मुजम्मिल भट उन 4 सुरक्षाकर्मियों में शामिल थे, जो सितंबर 2023 में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के गडूल गांव के आसपास घने जंगलों में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए। शाह के हवाई अड्डा पहुंचने पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके सलाहकार नासिर असलम वानी ने उनका स्वागत किया।

Advertisement

शाह के दौरे के लिए पूरे कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टालने के लिए बड़ी संख्या में सशस्त्र कर्मियों को तैनात किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री मंगलवार को शीर्ष सुरक्षा बलों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। वह एक अलग बैठक में घाटी में मौजूदा विकास परियोजनाओं की भी समीक्षा करेंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement