For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

James Bond : कैमरा चला नहीं, लेकिन यादें रह गई... जेम्स बॉन्ड से अलग होने का मलाल, डैनी बॉयल ने कही ये बात 

11:50 PM Jun 16, 2025 IST
james bond   कैमरा चला नहीं  लेकिन यादें रह गई    जेम्स बॉन्ड से अलग होने का मलाल  डैनी बॉयल ने कही ये बात 
Advertisement

लास एंजिलिस, 16 जून (भाषा)

Advertisement

ऑस्कर विजेता फिल्म निर्देशक डैनी बॉयल का कहना है कि उन्हें ‘जेम्स बॉन्ड' श्रृंखला की फिल्म से अलग होने का अफसोस है। बॉयल को ‘नो टाइम टू डाई' फिल्म का निर्देशन करना था, लेकिन रचनात्मक मतभेदों के चलते यह परियोजना बीच में छोड़ दी थी।

बाद में इस फिल्म का निर्देशन कैरी जोजी फुकुनागा ने किया। यह ‘जेम्स बॉन्ड' फिल्म श्रृंखला की 25वीं कड़ी थी। ‘स्लमडॉग मिलियनेयर' और ‘ट्रेनस्पॉटिंग' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर बॉयल से जब पूछा गया कि क्या वह कभी ‘जेम्स बॉन्ड' फिल्म श्रृंखला की कोई फिल्म बनाएंगे, तो उन्होंने कहा, ‘‘वह जहाज अब निकल चुका है।''

Advertisement

निर्देशक बॉयल ने ‘बिजनेस इनसाइडर' से बातचीत में कहा कि वर्ष 2018 में फिल्म छोड़ने का सबसे बड़ा पछतावा उन्हें इस बात का है कि उन्हें फिल्म की पटकथा बहुत पसंद आई थी। उन्होंने कहा कि पटकथा वाकई बेहतरीन थी। जॉन हॉज शानदार लेखक हैं। ‘नो टाइम टू डाई' में डेनियल क्रेग ने 007 एजेंट की मुख्य भूमिका निभाई थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement