For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सौ मीटर दौड़ में जेम्स और चिपो बने विजेता, मुकुल और अरेका को मिला बेस्ट प्लेयर का खिताब

07:21 AM Apr 04, 2025 IST
सौ मीटर दौड़ में जेम्स और चिपो बने विजेता  मुकुल और अरेका को मिला बेस्ट प्लेयर का खिताब
मोहाली के सीजीसी झंजेड़ी में बृहस्पतिवार को वार्षिक खेलों में एमडी अर्श धालीवाल और अर्जुन अवार्डी दिनेश कुमार विजेताओं को पुरस्कार देते हुए। -निस
Advertisement

मोहाली, 3 अप्रैल (निस)
चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस मोहाली, झंजेड़ी द्वारा आठवीं वार्षिक खेल फिएस्टा-2025 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ियों ने भाग लेकर युवाओं को प्रेरित किया।
पेशेवर पहलवान शंकी सिंह, ओलंपिक जैवलिन थ्रोअर शिवपाल सिंह और ओलंपिक बॉक्सर व अर्जुन पुरस्कार विजेता दिनेश कुमार जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद रहे।
लड़कों की 100 मीटर दौड़ में सीईसी के जेम्स ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में सीएसबी की चिपो ने पहला स्थान हासिल किया। 200 मीटर में सीएसबी के आदित्य मिश्रा ने स्वर्ण जीता।
लंबी कूद में सीईसी के मुकुल ने जीत दर्ज की। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब अरेका और मुकुल को मिला। इसके अलावा, छात्रों ने भांगड़ा, ताइक्वांडो और लाइव म्यूजिक के जरिए भी अपनी कला का प्रदर्शन किया।
प्रबंधन की ओर से  विजेताओं को नकद पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया गया। सीजीसी के एमडी अर्श धालीवाल ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हम सिर्फ खिलाड़ी नहीं, बल्कि भविष्य के नेता, विजनरी और चैंपियन तैयार कर रहे हैं। हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीजीसी मोहाली का नाम  रोशन कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement