मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जालंधर के पुलिस आयुक्त चुनाव ड्यूटी से हटाकर गैर-चुनाव ड्यूटी पर तैनात

07:23 AM May 23, 2024 IST

लुधियाना (निस)

Advertisement

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने पंजाब पुलिस के दो वरिष्ठ अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाकर ग़ैर-चुनाव ड्यूटी पर तैनात करने के निर्देश दिए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुये मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा और लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल को उनके मौजूदा पदों से ट्रांसफर कर गैर-चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया गया है। पंजाब के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में निर्वाचन आयोग ने दोनों अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाकर ग़ैर-चुनाव ड्यूटी पर तैनात करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आयोग ने मुख्य सचिव को जालंधर और लुधियाना में तैनाती के लिए अधिकारियों का पैनल मुहैया करवाने के लिए भी कहा है।

Advertisement
Advertisement