मनाली में खोला जाएगा जल शक्ति मंडल : जयराम
शिमला, 28 अगस्त (निस)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज कुल्लू जिला के मनाली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 100 करोड़ रुपये लागत की 26 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। उन्होंने 40.13 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं के लोकार्पण किए, जिनमें पतलीकुहल स्थित 5.52 करोड़ रुपये लागत से निर्मित आईटीआई भवन मनाली, 3.38 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय उच्च विद्यालय हलाण-1 का भवन, सेउबाग में 5.32 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय के छात्रावास, एक करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना नगर और उपरला मोहल रूमसू के संवर्धन कार्य, 3.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बबेली इन्दौर सड़क आदि शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने मनाली में जल शक्ति मंडल खोलने, नाथन में हेलीपेड के निर्माण, हरिपुर पशु औषधालय को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने, सिविल अस्पताल मनाली में बिस्तरों की क्षमता 50 से 100 करने और मनाली में गौसदन खोलने की घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि मनाली में होटल प्रबंधन संस्थान खोलने का मामला केन्द्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।