जाखड़ ने मुख्यमंत्री पर लगाया राजनीतिक जासूसी का आरोप
लुधियाना, 10 अप्रैल (निस)
भाजपा पंजाब के अध्यक्ष सुनील कुमार जाखड़ ने आज पंजाब के राज्यपाल को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर गंभीर संवैधानिक उल्लंघन और संस्थागत दुरुपयोग का आरोप लगाया। जाखड़ ने पंजाब विधानसभा में मुख्यमंत्री के बयान के बाद मुख्यमंत्री पर राजनीतिक जासूसी के लिए राज्य के खुफिया तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैं सरकार में हूं, मेरे पास खुफिया जानकारी है। जाखड़ ने कहा कि यह एक छोटी सी टिप्पणी नहीं थी, बल्कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर निगरानी के लिए राज्य के खुफिया नेटवर्क को तैनात करने की सार्वजनिक स्वीकृति थी, यह लोकतांत्रिक मानदंडों और संस्थागत औचित्य का एक गंभीर विध्वंस है ।
उन्होंने आगे कहा कि इस बयान के तुरंत बाद, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया) आर. के. जायसवाल का अचानक तबादला कर दिया गया। जाखड़ ने कहा कि इसे संयोग के रूप में खारिज नहीं किया जा सकता।
क्या उन्हें राजनीतिक निर्देशों का पालन करने से इनकार करने के लिए हटा दिया गया था? क्या वह खुफिया शाखा को सत्तारूढ़ दल के निजी औजार में बदलने के दबाव का विरोध कर रहे थे?
अपने पत्र में जाखड़ ने राज्यपाल से खुफिया जानकारी के दुरुपयोग और एडीजीपी को हटाने की उच्च स्तरीय न्यायिक या स्वतंत्र जांच का आदेश देने का आग्रह किया। उन्होंने राज्यपाल से इस मामले को केंद्र सरकार और राष्ट्रीय जांच एजेंसियों को भेजने का
आग्रह किया।