मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जाजनपुर प्राथमिक स्कूल को मिलेगा स्वच्छता पुरस्कार

02:10 PM Jul 03, 2022 IST

कैथल, 2 जुलाई (हप्र)

Advertisement

राजकीय प्राथमिक पाठशाला जाजनपुर को जिला स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए चुना गया है। पुरस्कार की सूची में नाम आते ही स्कूल स्टाफ तथा ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। इसके लिए स्कूल इंचार्ज मा. जसबीर सिंह ने स्टाफ सदस्यों तथा समस्त ग्रामीणों को बधाई दी है। 2016 में जब उन्होंने स्कूल में ज्वाइन किया था। उस समय स्कूल की हालत बहुत ही खस्ता थी। सबसे पहले उन्होंने प्राथमिक पाठशाला में निजी कोष से मिट्टी डलवाई और उसके बाद स्टाफ सदस्यों व ग्रामीणों के सहयोग से स्कूल में ब्लॉक लगवाए गए। स्कूल में फूल, फलदार एवं छायादार पौधे लगवाए। इसके बाद स्टाफ सदस्यों तथा निजी कोष से पार्क बनवाकर उसमें हरी घास लगवाई। जिला परिषद कैथल के सहयोग से स्कूल की बिल्डिंग पर पेंट करवाया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
जाजनपुरपुरस्कारप्राथमिकमिलेगास्कूलस्वच्छता