मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

दूसरा क्रिकेट टेस्ट जायसवाल का नाबाद शतक, भारत 6 विकेट पर 336

07:18 AM Feb 03, 2024 IST
- प्रेट्र

विशाखापत्तनम, 2 फरवरी (एजेंसी)
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की आत्मविश्वास से भरी नाबाद 179 रन की पारी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां इंगलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक छह विकेट पर 336 रन बना लिये। जायसवाल (257 गेंद) ने अपनी मजबूत शुरूआत को बड़े शतक में तबदील किया जिससे निकट भविष्य में उन्होंने शीर्ष क्रम में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। वहीं अन्य भारतीय खिलाड़ी बल्लेबाजी के मुफीद परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा सके।
22 वर्षीय बल्लेबाज जायसवाल ने सुबह 89 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 62 गेंद खेलकर अपना दूसरा टेस्ट शतक जमाया। इससे 10वीं टेस्ट पारी में उनके नाम दो शतक और इतने ही अर्धशतक हो गये हैं। स्टंप तक आर अश्विन पांच रन बनाकर दूसरे छोर पर उनका साथ निभा रहे थे। भारत ने अंतिम सत्र में तीन विकेटगंवाकर 111 रन जोड़े जिसमें अक्षर पटेल (51 गेंद में 27 रन) और केएस भरत (23 गेंद में 17 रन) शामिल थे। इंगलैंड की ओर से पदार्पण कर रहे शोएब बशीर और रेहान अहमद ने दो दो विकेट झटके। पांच मैच की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ रही भारतीय टीम दूसरे दिन इस स्कोर को कम से कम 500 रन तक पहुंचाना चाहेगी ताकि इंगलैंड के बल्लेबाजों को ऐसी पिच पर दबाव में ला सके जिस पर तीसरे दिन से ‘वैरिएबल’ उछाल आने की उम्मीद है। शुरूआती दिन कुछेक गेंद नीची रही, वर्ना हालात बल्लेबाजों के मुफीद थे। रविंद्र जडेजा के चोटिल होने से पुछल्ले बल्लेबाज की कतार लंबी हो गयी है। भारतीय टीम में केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की जगह रजत पाटीदार, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को उतारा गया है।

Advertisement

Advertisement