मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पर्थ में जायसवाल और विराट कोहली के शतक

06:07 AM Nov 25, 2024 IST
शतक जमाने के बाद विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल अपने-अपनें अंदाज में जश्न मनाते हुए। -प्रेट्र

पर्थ, 24 नवंबर (एजेंसी)
युवा यशस्वी जायसवाल और अनुभवी विराट कोहली के ‘बहु प्रतीक्षित’ शतक से ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य देने के बाद भारत ने मेजबान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 12 रन करके रविवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा। जसप्रीत बुमराह (एक रन पर दो विकेट) और मोहम्मद सिराज (सात रन पर एक विकेट) ने 4.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को तीन झटके देकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। बुमराह ने पारी के पहले ही ओवर में नाथन मैकस्वीनी (00) को पगबाधा किया जिसके बाद सिराज ने कप्तान पैट कमिंस (02) को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराया। बुमराह ने स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (03) को पगबाधा किया जो दिन की आखिरी गेंद साबित हुई। दिन का खेल खत्म होने पर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा तीन रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 522 रन जबकि भारत को सिर्फ सात विकेट की दरकार है। जायसवाल ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा की झलक पेश करते हुए ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट में 161 रन बनाए। दिसंबर में 23 बरस के होने जा रहे जायसवाल ने अपनी पारी के दौरान 297 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने लोकेश राहुल (77) के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 201 रन की साझेदारी की। जायसवाल के आउट होने के बाद भारतीय टीम जब संकट में घिरी तो मोर्चा 36 साल के कोहली (नाबाद 100, 143 गेंद, आठ चौके, दो छक्के) ने संभाला और जुलाई 2023 के बाद अपना पहला और कुल 30वां टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर (29) के साथ छठे विकेट के लिए 89 जबकि नितीश कुमार रेड्डी (नाबाद 38) के साथ सातवें विकेट की 77 रन की अटूट साझेदारी की।

Advertisement

मैं टीम के हित में योगदान देना चाहता था : कोहली

विराट कोहली ने धैर्य और आक्रमण के शानदार मिश्रण के साथ प्रवाहमय बल्लेबाजी करते हुए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पारंपरिक प्रारूप का 30वां शतक पूरा कर महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। अपने करियर की ढलान पर चल रहे कोहली ने ऑप्टस स्टेडियम में 143 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाये। उन्हें इस शतक के लिए लगभग 16 महीने और 15 टेस्ट पारियों का इंतजार करना पड़ा। कोहली ने अपनी नाबाद शतकीय पारी के बाद कहा वह टीम की बेहतरी में अपना योगदान देना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘जब आप अच्छा नहीं खेलते है तो आपके दिमाग बहुत कुछ चल रहा होता है, आप क्रीज पर समय बिताने के बाद कुछ गलतियां कर देते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ टीम के हित में योगदान देना चाहता था, मैं सिर्फ समय काटने के लिए क्रीज पर डटे रहना नहीं चाहता था।’ उन्होंने शतक का जश्न पत्नी अनुष्का को ‘प्लाइंग किस’ देकर मनाया। इस भारतीय दिग्गज ने कहा, ‘अनुष्का हर सुख-दुख में मेरे साथ रही हैं। वह पर्दे के पीछे होने वाली हर बात को जानती है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे देश के लिए प्रदर्शन करने पर गर्व है। यह अद्भुत लगता है। अनुष्का की यहां मौजूदगी इस पारी को और विशेष बनाती है।’

कोहली को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं : कपिल

मुंबई (एजेंसी) : पूर्व दिग्गज हरफनमौला कपिल देव ने रविवार को यहां कहा कि विराट कोहली को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है और भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान ‘अद्वितीय’ है। कोहली ने रविवार को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपना 30वां टेस्ट शतक जड़ा। वह इसके साथ ही महान सचिन तेंदुलकर (छह शतक) के रिकॉर्ड को पीछे छोडकर इस देश में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय बन गये। कपिल ने यहां विश्व समुद्र गोल्डन ईगल गोल्फ चैंपियनशिप के दौरान कहा, ‘जिन लोगों को आलोचना करनी है वे आलोचना करेंगे। कोई बड़ा खिलाड़ी अगर वापसी करने में बहुत समय लेता है तो मीडिया ऐसा काम करती है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें उसकी क्षमता और प्रतिभा देखनी चाहिये। वह बहुत बड़े खिलाड़ी है। उन्हें किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है। उन्हें मुझे या मीडिया के सामने कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है।’ पूर्व कप्तान ने कहा, ‘उसने क्रिकेट के लिए जो किया है वह अद्भुत है। हम सभी को उसे शाबाशी देनी चाहिये। वह अगर बहुत अधिक रन नहीं बनाता है तो भी ठीक है। उन्होंने क्रिकेट को जो दिया है वह अद्वितीय है।’

Advertisement

बुमराह, विराट मेरे पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी : चंद्रचूड़

नयी दिल्ली (एजेंसी) : पूर्व प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने रविवार को इस बात का खुलासा किया कि उनका पसंदीदा खेल क्रिकेट है और मौजूदा खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह एवं विराट कोहली को वह सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। एक चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘मेरा पसंदीदा खेल क्रिकेट है। लेकिन मुझे खेलने का समय नहीं मिल पाता। साथ ही, क्रिकेट खेलने की मेरी उम्र भी अब नहीं रह गई है। मुझे मैच का सीधा प्रसारण देखने का समय भी नहीं मिल पाता। लेकिन मैं हर रात (मैच के) पांच-सात मिनट के मुख्य अंश देखता हूं, यह जानने के लिए कि विराट कोहली ने कैसा खेला है, रविचंद्रन अश्विन ने कैसी गेंदबाजी की है, या जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की है या नहीं।’ पूर्व प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘मौजूदा समय में, मेरे दो पसंदीदा खिलाड़ी हैं-जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली। पूर्व क्रिकेटरों में, राहुल द्रविड़ का मैं प्रशंसक हूं-हमेशा स्थिर, हमेशा चट्टान की तरह खड़े रहने वाले।’

Advertisement