मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जयशंकर की US के विदेश मंत्री रुबियो से हुई फोन पर बात, कहा- भारत का रुख संतुलित और जिम्मेदाराना

12:36 PM May 10, 2025 IST
विदेश मंत्री एस जयशंकर

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा)

Advertisement

India-Pakistan Tension: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात करने के बाद कहा कि भारत का दृष्टिकोण हमेशा से ही संतुलित और जिम्मेदाराना रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा।

जयशंकर और रुबियो के बीच फोन पर बातचीत ऐसे समय में हुई जब भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने एक-दूसरे के ठिकानों को निशाना बनाया है और दोनों देशों के मध्य पहले से ही जारी गंभीर टकराव और बढ़ गया है।

Advertisement

जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “आज सुबह अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से बातचीत हुई। भारत का दृष्टिकोण हमेशा से ही संतुलित और जिम्मेदाराना रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा।”

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि रुबियो ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों पक्षों को गलत अनुमान लगाने से बचने के लिए तनाव कम करने और प्रत्यक्ष संवाद को फिर से स्थापित करने के तरीके तलाशने की आवश्यकता है।

विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “उन्होंने भविष्य में होने वाले विवादों को टालने के लिए सार्थक चर्चाओं को सुविधाजनक बनाने में अमेरिका की ओर से समर्थन दिए जाने का प्रस्ताव रखा।”

सीडीएस ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर मौजूदा स्थिति से अवगत कराया: सूत्र

भारत और पाकिस्तान में सैन्य टकराव बढ़ने के बीच प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उन्हें मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। एक सूत्र ने कहा, "सीडीएस ने आज सुबह रक्षा मंत्री से मुलाकात करके उन्हें मौजूदा स्थिति से अवगत कराया।"

सूत्र ने कहा कि बैठक यहां केंद्रीय मंत्री के आवास पर हुई। भारत ने शुक्रवार को कहा था कि पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार रात भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश के तहत लेह से सर क्रीक तक 36 स्थानों पर 300 से 400 तुर्की ड्रोन दागे, हालांकि उसकी यह कोशिश विफल हो गई। शनिवार की सुबह, भारतीय सेना ने कहा, “पाकिस्तान पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों से हमले बढ़ा रहा है।”

Advertisement
Tags :
Border Tensionborder tension updatesemergency in border areas India Pakistan war newsIndia Pakistan tensionIndia-Pakistan conflictmilitary operationmissile strike India Pakistanmissile strikesretaliation