For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jaishankar बोले- आतंक के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने के भारत के अधिकार को विभिन्न देशों ने दी मान्यता

10:23 PM May 28, 2025 IST
jaishankar बोले  आतंक के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने के भारत के अधिकार को विभिन्न देशों ने दी मान्यता
-प्रेट्र
Advertisement

नई दिल्ली, 28 मई (भाषा)
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत ने पहलगाम हमले के मद्देनजर आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करके ‘‘दृढ़ और सटीक'' जवाब दिया। आतंकवाद के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने के देश के अधिकार को दुनिया भर के देशों ने भी मान्यता दी है। यहां इतालवी दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में उन्होंने 22 अप्रैल को हुए बर्बर आतंकवादी हमले के बाद इटली द्वारा व्यक्त की गई एकजुटता को भी याद किया। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।

Advertisement

विदेश मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत-इटली द्विपक्षीय संबंध निस्संदेह उन्नति की ओर अग्रसर हैं। यह कार्यक्रम बुधवार शाम इटली के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। हम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के बाद भारत के प्रति इटली की एकजुटता और समर्थन के लिए आभारी हैं। भारत ने आतंकवादी केंद्रों और ठिकानों को नष्ट करके दृढ़, सटीक जवाब दिया। भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में छह मई की देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सटीक हमलों के साथ पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया।

आतंकवादी कृत्यों के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने के भारत के अधिकार को दुनिया भर के देशों ने भी मान्यता दी है। हमारा मानना ​​है कि दुनिया आतंकवाद और सीमा पार आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता रखेगी। इटली के साथ भारत की रणनीतिक साझेदारी ‘‘साझा मूल्यों और आपसी हितों'' पर आधारित है। यह बात जी-20 जैसे मंचों और जी-20 तथा जी-7 मंचों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी के बीच हुई बैठकों से स्पष्ट होती है।

Advertisement

उन्होंने रेखांकित किया कि भारत की इटली के साथ साझेदारी भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा, वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन, भारत-प्रशांत महासागर पहल, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन और आपदा रोधी अवसंरचना के लिए गठबंधन जैसी बहुपक्षीय पहल में भी है। पिछले साल नवंबर में दोनों प्रधानमंत्रियों (मोदी-मेलोनी) द्वारा 2025-29 के लिए संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना (जेएसएपी) को अपनाने के बाद हमारे द्विपक्षीय संबंध प्रगाढ़ हुए हैं। हमें उम्मीद है कि जेएसएपी में प्रदान की गई रूपरेखा हमारे समाजों और लोगों के लिए ठोस और व्यावहारिक परिणाम देगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement