For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खाड़ी देशों के विदेश मंत्रियों से मिले जयशंकर

09:05 AM Sep 10, 2024 IST
खाड़ी देशों के विदेश मंत्रियों से मिले जयशंकर
Advertisement

रियाद, 9 सितंबर (एजेंसी)
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को खाड़ी देशों के अपने समकक्षों के साथ बैठकें की। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की तथा उन्हें और अधिक गहरा करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया। जयशंकर भारत-खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के विदेश मंत्रियों की पहली बैठक में शामिल होने के लिए तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में रविवार को सऊदी अरब की राजधानी पहुंचे थे। सोमवार को उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जासिम अल सानी से मुलाकात की, जो विदेश मंत्री का प्रभार भी संभाल रहे हैं। जयशंकर ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की और द्विपक्षीय रिश्तों में प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसईदी, बहरीन के विदेश मंत्री अब्दुल लतीफ बिन राशिल अल जयानी और कुवैत के अपने समकक्ष अब्दुल्ला अली अल-याहया से भी द्विपक्षीय मुलाकात की। जयशंकर रियाद से जर्मनी जाएंगे। अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में जयशंकर 12 से 13 सितंबर तक जिनेवा की यात्रा करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement