इंदिरा की हत्या झांकी पर बरसे जयशंकर
नयी दिल्ली, 8 जून (एजेंसी)
ब्रैम्पटन में खालिस्तान समर्थकों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए झांकी निकालने पर भारत ने कनाडा पर निशाना साधा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संवाददाताओं से कहा कि अलगाववादियों, चरमपंथियों, हिंसा की वकालत करने वालों को महत्व देना न केवल द्विपक्षीय संबंधों, बल्कि कनाडा के लिए भी ठीक नहीं है। जयशंकर ने कहा, ‘इससे जो वृहद मुद्दा जुड़ा है, वह कनाडा का लगातार (चरमपंथियों को) स्थान देना है। स्पष्ट रूप से हम यह समझ नहीं पा रहे हैं कि वोट बैंक की राजनीति के अलावा कोई ऐसा क्यों करेगा।’ वहीं, कांग्रेस ने सरकार से आग्रह किया है कि वह इस मुद्दे को कनाडा के समक्ष मजबूती से उठाए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने इसे घिनौना कृत्य करार दिया। भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने इस घटना पर दुख जताया।