उधमपुर में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी ढेर
07:36 AM Jun 27, 2025 IST
जम्मू (एजेंसी) : जम्मू कश्मीर में उधमपुर जिले के एक वन क्षेत्र में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को मार गिराया जबकि समाचार लिखे जाने तक तीन अन्य आतंकी घिरे हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस के एक संयुक्त खोज दल ने बृहस्पतिवार सुबह जिले में बसंतगढ़ के सुदूर बिहाली इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके दौरान मुठभेड़ शुरू हुई। ‘ऑपरेशन बिहाली’ कोड नामक यह अभियान ऐसे वक्त में शुरू किया गया है जब एक सप्ताह बाद कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू होगी।
Advertisement
Advertisement