For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अग्निवीर योजना पर चुप रहे जयराम, विशेष आपदा राहत पैकेज भी नहीं मांगा : सुक्खू

07:25 AM May 01, 2024 IST
अग्निवीर योजना पर चुप रहे जयराम  विशेष आपदा राहत पैकेज भी नहीं मांगा   सुक्खू
हमीरपुर दौरे के दौरान में मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू लोगों से बातचीत करते हुए।-निस
Advertisement

कपिल बस्सी/निस
हमीरपुर, 30 अप्रैल
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को नादौन के गौना में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर प्रदेश के हितों की रक्षा करने में नाकाम रहे हैं। मुख्यमंत्री रहते भी वह प्रदेश का पक्ष केंद्र सरकार के समक्ष मजबूती से नहीं रख पाए, अब नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभाने में भी पूरी तरह नाकाम हैं। केंद्र सरकार जब अग्निवीर योजना लाए, तब भी कुछ नहीं बोले। प्राकृतिक आपदा के समय केंद्र सरकार से विशेष राहत पैकेज की मांग तक नहीं कर पाए। सुक्खू ने कहा कि राजनीतिक बयानों के जबाव पर जयराम ठाकुर को विचिलत नहीं होना चाहिए। कंगना पर किसी ने भी आपतिजनक टिप्पणयिां नहीं की हैं। कंगना हिमाचल की बेटी हैं और उनके पिता कांग्रेस के महासचिव रहे हैं। जयराम ठाकुर को यह समझना चाहिए कि जब उनकी तरफ से कोई बयान आएगा तो उसका जबाव भी मिलेगा। जयराम ठाकुर बताएं कि हिमाचल के हित में उन्होंने अपनी सरकार के समय कौन से काम किए हैं। जयराम ने कौन सी लड़ाई प्रदेश हित में लड़ी। ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि पहले फौज में नवयुवक भर्ती होता था और उसे सरकारी नौकरी मिलती थी। केंद्र सरकार ने युवाओं की सेना की नौकरी भी अस्थायी कर दी और अग्निवीर योजना लाकर युवाओं से खिलवाड़ किया।
जयराम ठाकुर ने अग्निवीर योजना के विरोध में भी कोई आवाज नहीं उठाई। आपदा आने पर भाजपा के तीनों सांसदों ने केन्द्र सरकार के समक्ष कभी विशेष राहत पैकेज की मांग नहीं रखी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×