For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जयराम रमेश ने साधा मोदी पर निशाना, कहा, वह सभी वैधता खो चुके

10:39 AM Jun 09, 2024 IST
जयराम रमेश ने साधा मोदी पर निशाना  कहा  वह सभी वैधता खो चुके
Advertisement

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा)

Advertisement

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले रविवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि आज शाम वह ‘‘नरेंद्र डिस्ट्रक्टिव एलाएंस' (एनडीए) के नेता के तौर पर शपथ लेंगे'' हालांकि वह सभी वैधता खो चुके हैं।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा,‘‘ 28 मई 2023 का वो दिन याद है? जब नरेंद्र मोदी सेनगोल के साथ नए संसद भवन में आए थे और जिसके लिए 15 अगस्त 1947 का एक अलग इतिहास गढ़ा गया था। दरअसल वो सबकुछ न केवल मोदी के सम्राट होने के दावे को सही ठहराने के लिए किया गया था बल्कि तमिल मतदाताओं से अपील करने के लिए भी हुआ था।''

Advertisement

उन्होंने कहा,‘‘ उसी दिन मैंने अभिलेखों का इस्तेमाल करके मोदी के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया था।'' रमेश ने कहा, ‘‘हम उस ड्रामे का नतीजा जानते हैं। सेनगोल तो तमिल इतिहास का एक सम्मानजनक प्रतीक था, है और बना रहेगा, लेकिन तमिल मतदाताओं या कहें कि भारत के मतदाताओं ने मोदी के दावों को ख़ारिज़ कर दिया है।''

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मोदी को बहुत बड़ी व्यक्तिगत, राजनीतिक और नैतिक हार का सामना करना पड़ा है। रमेश ने कहा कि मोदी को उस संविधान के सामने झुकने के लिए मजबूर किया गया है जिसे उन्होंने पिछले दशक में नष्ट किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘पूरी तरह से कमज़ोर ‘एक तिहाई' प्रधानमंत्री, जिनके पास अब कोई वैधता नहीं है, किसी तरह आज शाम नरेंद्र डिस्ट्रक्टिव एलायंस (एनडीए) के नेता के रूप में शपथ लेने में कामयाब रहेंगे।''

प्रधानमंत्री पद के लिए नामित मोदी लगातार तीसरी बार रविवार को शपथ लेंगे और वह प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे राजनेता होंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement