For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Congress Vs BJP : सरकार की नीतियों ने युवाओं को हताशा के गर्त में धकेला, जयराम रमेश का बीजेपी पर हमला

08:50 PM Jul 07, 2025 IST
congress vs bjp   सरकार की नीतियों ने युवाओं को हताशा के गर्त में धकेला  जयराम रमेश का बीजेपी पर हमला
Advertisement

नई दिल्ली, 7 जुलाई (भाषा)
Congress Vs BJP : कांग्रेस ने सोमवार को बेरोजगारी के विषय को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पिछले 11 वर्षों में सरकार की नीतियों ने देश के युवाओं को सिर्फ व सिर्फ हताशा के गर्त में धकेला है।

Advertisement

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने केंद्र के सांख्यिकी विभाग की एक सर्वेक्षण रिपोर्ट का हवाला देकर यह दावा भी किया कि सप्ताह में एक घंटे के काम को भी रोजगार मानने वाली सरकार में उसके पैमाने के अनुसार केवल 51.7 फीसदी लोगों को ही काम मिला है। रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि बेरोजगारी कम करने के लिए मोदी सरकार का नया तरीका।

अगर आप हफ्ते में सिर्फ एक घंटे भी काम करते हैं, तो सरकार आपको कामकाजी मान सकती है! मोदी सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय ने अपनी हालिया सर्वेक्षण रिपोर्ट इसी पैमाने पर तैयार की है। उन्होंने दावा किया कि सरकार के लिए सबसे शर्मनाक बात यह है कि बेरोजगारी की परिभाषा को इतना ढीला करने के बावजूद केवल 51.7 फीसदी लोगों को ही काम मिला।

Advertisement

रमेश ने कहा कि इसी सरकारी सर्वे में यह भी सामने आया कि आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी बेहद कम है, शहरों में 70.5 प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले सिर्फ 23 प्रतिशत महिलाएं ही किसी भी आर्थिक गतिविधि में शामिल पाई गईं। यह तस्वीर दिखाती है कि हालात कितने गंभीर हैं। महंगी होती शिक्षा, घटते रोजगार के अवसर।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार की नीतियों ने देश के युवाओं को सिर्फ और सिर्फ हताशा के गर्त में धकेला है और अब पूरी बेशर्मी से आंकड़ों की कारीगरी करके इस विकराल होती समस्या को ढकने की कोशिश की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement