मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दुखद मामले में भी राजनीति चमका रहे जयराम : सीएम सुक्खू

02:30 AM Jun 02, 2025 IST
फाइल फोटो।

ज्ञान ठाकुर/ शिमला, 1 जून (हप्र) : विमल नेगी मौत प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि वे राजनीति चमका रहे  हैं। सीएम ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है। विमल नेगी प्रकरण को लेकर जयराम ठाकुर के आरोपों पर जवाबी हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने उन पर तथ्यहीन बयानबाजी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा इस प्रकरण में राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि इस दुखद मामले में भी जयराम ठाकुर राजनीति चमकाने की कोशिश में हैं।

Advertisement

'सरकार पीड़ित परिवार के साथ, राजनीति चमका रहे नेता प्रतिपक्ष'

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में स्पष्ट किया कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और मामले में पहले ही एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार की मांग पर न केवल एफआईआर दर्ज की गई, बल्कि निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी भी गठित की गई, जिसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट के समक्ष प्रस्तुत की गई। अब जबकि सीबीआई ने विमल नेगी मामले की जांच शुरू कर दी है, मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं से आग्रह किया कि वे तथ्यहीन बयानबाजी छोड़ें और यदि उनके पास कोई भी साक्ष्य हैं तो उन्हें सीबीआई को सौंपें।

सीबीआी कर रही है जांच, सरकार दे रही सहयोग: सीएम

उन्होंने कहा कि किसी की मौत पर राजनीति करना निंदनीय है। हमें मिलकर न्याय की लड़ाई को मजबूती देनी चाहिए, न कि उसे राजनीतिक मंच बनाना चाहिए। सुक्खू ने दोहराया कि राज्य सरकार सीबीआई को हरसंभव सहयोग देगी, ताकि पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिल सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार की पीड़ित परिवार के प्रति पूरी सहानुभूति है और हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने विपक्ष को जिम्मेदारी से व्यवहार करने की सलाह दी और भरोसा जताया कि सीबीआई की निष्पक्ष जांच से सच्चाई सामने आएगी और दोषियों को सज़ा मिलेगी।

Advertisement
Tags :
पंजाब-हिमाचलराजनीति चमका रहे जयरामविमल नेगी मौतविमल नेगी मौत प्रकरणविमल नेगी मौत मामलाहिमाचल प्रदेश