मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जयराम ने मांगा सुक्खू का इस्तीफा, दोबारा जनमत हासिल करने की दी चुनौती

07:13 AM Jan 03, 2025 IST

शिमला, 2 जनवरी (हप्र)
प्रदेश की सुखविंदर सिंह सूक्खु सरकार द्वारा सत्ता में 2 साल पूरा होने के बावजूद विधानसभा चुनाव में दी गई गारंटियों को कथित तौर पर पूरा न करने पर विपक्षी दल भाजपा ने तेवर तीखे कर लिए हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में एक पत्रकार वार्ता में सुक्खू पर जोरदार राजनीतिक हमले बोले और कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव में लोगों को दी गई गारंटियों को पूरा नहीं करने के लिए जनता से माफी मांगें या फिर मुख्यमंत्री त्यागपत्र देकर दोबारा जनमत हासिल करें क्योंकि गारंटियां पूरी न करके मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार न तो गारंटियां पूरा करने में सफल हुई है और न ही उसकी मंशा गारंटियां पूरी करने की है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले गारंटी दी थी कि वह सत्ता में आने पर प्रदेश के लोगों को बिना किसी भेदभाव के 300 यूनिट फ्री बिजली देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को जनमत उसकी गारंटियों की वजह से मिला है लेकिन सत्ता में 2 साल पूरे होने के बावजूद सरकार गारंटियों के विपरीत काम कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को यह स्वीकार करना चाहिए कि केंद्र की मदद की वजह से ही हिमाचल में सरकार चल पा रही है।

Advertisement

Advertisement