जयराम ने की विधानसभा के शीतकालीन सत्र का समय बढ़ाने की मांग
शिमला, 13 दिसंबर(हप्र)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले विपक्षी दल भाजपा ने राज्य का राजनीतिक माहौल गरमाना आरंभ कर दिया है। विपक्षी दल भाजपा ने सरकार पर शीतकालीन सत्र की अवधि को लेकर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को शिमला में कहा कि सुक्खू सरकार प्रदेश के मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती है। इसलिए वह विपक्ष का सामना करने से डर रही है। यही कारण है कि विधानसभा का सत्र बहुत छोटा रखा गया है। इस बार हिमाचल के इतिहास का सबसे छोटा विधान सभा सत्र रखा है। मात्र चार दिन में प्रदेश के इतने मुद्दों पर कैसे बात होगी? उनके मुद्दे कैसे हल होंगे। सुनने में आ रहा है कि सत्र के चार दिनों में से दो दिन मुख्यमंत्री स्वयं नहीं रहेंगे तो किस बात का सत्र आयोजित किया जा रहा है?
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार विधानसभा सत्र का समय बढ़ाए जिससे ज़्यादा समय चर्चा के लिए मिल सके। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों से अब भाग नहीं सकती है। सदन नहीं तो सड़क पर सरकार को विपक्ष का सामना करना ही पड़ेगा। जनहित के लिए सरकार सत्र का समय बढ़ाए जिससे विपक्ष के द्वारा जनहित के उठाए गए मुद्दों पर सरकार की जवाबदेही निर्धारित की जा सके।