For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जैन धर्मगुरु लोकेश मुनि अमेरिका में सम्मानित

08:28 AM Apr 11, 2024 IST
जैन धर्मगुरु लोकेश मुनि अमेरिका में सम्मानित
Advertisement

वाशिंगटन, 10 अप्रैल (एजेंसी)
भारत के जैन धर्मगुरु लोकेश मुनि को जनता के कल्याण और मानवता के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए अमेरिका के ‘प्रेसिडेंट्स गोल्ड वालेंटियर सर्विस’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
भारत में ‘अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केंद्र’ के संस्थापक मुनि को अमेरिका के संसद भवन में डेमोक्रेटिक सांसद ब्रैड शर्मन ने इस पुरस्कार से सम्मानित किया। राष्ट्रपति जो बाइडेन के हस्ताक्षर वाले प्रशस्तिपत्र में कहा गया, ‘मैं जन कल्याण में आपके योगदान के लिए आपको मुबारकबाद देता हूं साथ ही इस महान देश और मानवता की सेवा के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं।’ ‘प्रेसिडेंट्स वॉलेंटियर सर्विस अवार्ड’ का चयन अमेरिकी सरकार की एक स्वतंत्र एजेंसी ‘अमेरीकॉर्प्स’ करती है। प्रशस्तिपत्र में कहा गया है, ‘अमेरिका की कहानी हम सब पर आधारित है। आपको अवार्ड प्रदान करके इस देश में 500 घंटों की सेवा को रेखांकित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’ जैन मुनि ने कहा कि उनको प्रदान किया गया पुरस्कार जैन धर्म के सिद्धांतों, इसके संस्थापक भगवान महावीर और समृद्ध भारतीय संस्कृति का सम्मान है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×