For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jain Public school Rewari : ‘झंकार’ में बच्चों ने बांधा समां

03:35 AM Dec 25, 2024 IST
jain public school rewari   ‘झंकार’ में बच्चों ने बांधा समां
जैन पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए रेनू भाटिया। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 24 दिसंबर (हप्र) : जैन पब्लिक स्कूल (Jain Public school Rewari) के वार्षिकोत्सव में बॉलीवुड के नौ दशकों की यात्रा देख दर्शक व अभिभावक अभिभूत हो उठे। गीत-संगीत से सराबोर 'झंकार' कार्यक्रम में रंग-बिरंगे परिधानों से सजे नन्हें-मुन्नों की अदाओं ने तो जैसे महफिल लूट ली।
Advertisement

Jain Public school Rewari-विशिष्ट अतिथि पूर्व अभिनेत्री एवं मॉडल तथा वर्तमान मेंं हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेनू भाटिया ने जहाँ अभिभावकों से लड़कियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का आह्वान किया वहीं रॉयल पेपर होटल एवं रिसोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों व शिक्षकों को साधुवाद दिया।

भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना  पोपली भी रही हाजिर

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, भाजपा नेत्री पारिशा शर्मा तथा रायल पेपर के निदेशक राहुल चंद विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि बीती शाम रंग-बिरंगी रोशनी से नहाए मंच पर अंकुर स्कूल के नन्हें बच्चों से लेकर जैन पब्लिक स्कूल (Jain Public school Rewari) के 11 कक्षा तक के विद्यार्थियों ने रंग जमा दिया। विद्यालय के 38वें वार्षिकोत्सव में बॉलीवुड के नौ दशकों की संगीतमय यात्रा देख दर्शक झूम उठे।

Jain Public school Rewari -प्रतिभा‍वान बच्चों को किया सम्मानित  

प्रबंधन समिति के प्रधान प्रदीप जैन, उपप्रधान राकेश जैन, सचिव अमित जैन, प्रबंधक मोहित जैन, कोषाध्यक्ष सचिन जैन, शासकीय निकाय सदस्य अनुज जैन, भारत जैन, प्रद्युम्न जैन, पलका जैन समेत जैन समाज के गणमान्य लोगों ने बैंड की धुन के साथ पुष्प-गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के मेधावी विद्यार्थियों के साथ-साथ नीट, एनडीए, सीए, सीएस, क्लैट, प्रोडेक्ट डिजाइन, नैतिक शिक्षा, खेल गतिविधियों आदि के प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

Advertisement

night shelter for homeless एक रात तो बिताएं रेवाड़ी के इस रैन बसेरे में

20 साल की सेवा वाले शिक्षक भी सम्मानित

प्रबंधन समिति की ओर से विद्यालय में 20 साल से अधिक सेवाएं दे रहे शिक्षकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उप प्रधानाचार्या विजय गुप्ता ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों के लिए आयोजित लक्की ड्रा में पांच भाग्यशाली विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

Advertisement
Tags :
Advertisement