मूर्ति स्थापना दिवस पर निकाली जैन ध्वज यात्रा
कालांवाली (निस)
गुरु प्रेमसुख महाराज की स्माधि स्थल पर जैन धर्म के 24 तीर्थंकर पंच कल्याण पाठ प्रकाशन एवं स्वरूप स्थापना को लेकर शहर में जैन ध्वज यात्रा निकाली गई। यात्रा संत अनुपम मुनि के सानिध्य में और संत अमृत मुनि की देखरेख में शिव बाड़ी मंदिर से शुरू होकर पुरानी मंडी व नई मंडी के विभिन्न बाजारों से होते हुए कालांवाली पहुंची। जैन संत अनुपम मुनि ने बताया कि 2 फरवरी दिन रविवार को सुबह साढ़े 9 बजे बंसत पंचमी पर्व पर जैन धर्म के 24 तीर्थंकर पंच कल्याण पाठ प्रकाशन एवं स्वरूप स्थापना समारोह का आयोजन किया जाएगा। गुरुदेव प्रेमसुख महाराज की 89वीं जन्म जयंती, गुरुदेव रमणीक मुनि की 46वीं दीक्षा जयंती और मधुर कथाकार अमृत मुनि की 12वीं दीक्षा जयंती मनाई जाएगी और पचरंगा झंडारोहण समारोह होगा। समारोह में आंखों की फ्री जांच की जाएगी और आॅपरेशन किया जाएगा। समारोह में पीसीएस पंकज गर्ग मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। जबकि एसएस जैन सभा फतेहाबाद के प्रधान सुरेंद्र जैन समारोह अध्यक्ष, डाॅ. राजकुमार गर्ग, विनोद मित्तल, नरेंद्र अग्रवाल शिरकत करेंगे।