For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जैजैवंती के पहलवान पुष्पेंद्र ने जीता भारत केसरी खिताब

07:50 AM Aug 31, 2024 IST
जैजैवंती के पहलवान पुष्पेंद्र ने जीता भारत केसरी खिताब

जींद(जुलाना), 30 अगस्त (हप्र)
जुलाना क्षेत्र के जैजैवंती गांव के पहलवान पुष्पेंद्र मलिक ने कुश्ती दंगल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत केसरी का खिताब जीता है। इससे पहले भी पुष्पेन्द्र मलिक कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुका हैं। महाराष्ट्र के पुणे जिले के शहरगांव में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया था। जिसमें गांव जैजैवंंती से 125 किलोग्राम वर्गभार में पहलवान पुष्पेन्द्र मलिक ने ईरान के पहलवान इरफान हुसैन को हराकर भारत केसरी जितने का काम किया हैं। पहलवान पुष्पेंद्र मलिक के पिता रिसालदार कुलदीप मलिक ने शुक्रवार को बताया कि उनके परिवार का सपना था कि उनका बेटा ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीते। पुष्पेंद्र मलिक इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। पुष्पेंद्र मलिक ने इससे पहले 9 बार नेशनल में मेडल जीत चुका है। इसके अलावा जुनियर एशियन और भारत केसरी का खिताब भी अपने नाम कर चुका है। पुष्पेंद्र मलिक ने कुश्ती की शुरूआत जुलाना के निजी स्कूल से की थी। उसके बाद प्रताप स्कूल में साई कोच और द्रोणाचार्य अवार्डी कोच ओमप्रकाश दहिया से प्रशिक्ष लिया। फिलहाल राईपुर अखाड़ा में कुलदीप सहरावत कोच के निर्देश में प्रशिक्षण जारी रखे हुए है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement