जय संविधान फोरम की बैठक आयोजित, जनता के मुद्दों पर हुई चर्चा
गुरुग्राम, 30 जुलाई (हप्र)
सेक्टर-15 पार्ट-2 में जय संविधान फोरम की ओर से एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस फोरम की स्थापना डाॅ. बीआर अंबेडकर के वंशज डाॅ. वाईआरबीआर अंबेडकर ने की है। इसका उद्देश्य नागरिकों से जुड़े जरूरी मुद्दों को सशक्त ढंग से निपटाने और इनके प्रति जनता में जागरूकता लाने का प्रयास करना है। जय संविधान फोरम की बैठक में चर्चा के दौरान भारतीय नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों पर केंद्रित विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाल गया। मुख्य रूप से भारत के भविष्य को खतरे में डालने वाली 11 महत्वपूर्ण चिंताओं की पहचान की गई। इसमें आर्थिक असमानता, पर्यावरणीय गिरावट और सामाजिक अशांति मुख्य रूप से शामिल हैं।
फोरम के अध्यक्ष डाॅ. जेपी सिंह ने कहा कि वर्ष 2010 में अफ्रीका के बाहर केवल 16 देशों में प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय दर भारत से कम थी। भारत में जन्म के समय जीवन प्रत्याशा अब बांग्लादेश की तुलना में तीन वर्ष कम है। फोरम ने एलजीबीटीक्यू समुदाय और एड्स से प्रभावित व्यक्तियों के लिए जागरूकता बढ़ाने और सहायक नीतियां बनाने के महत्व पर जोर दिया। बैठक में पूर्व यूओआई सचिव, सेवानिवृत्त आईएएस एलएम मेहता, पूर्व यूओआई सचिव, नसीम अहमद (सेवानिवृत्त आईएएस), पूर्व एनसीएम अध्यक्ष और एएमयू कुलपति, अनिल प्रथम (सेवानिवृत्त आईपीएस), पूर्व डीजी गुजरात सुरेंद्र धर्म पाल, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व सीबीआई मुख्य प्रवक्ता आरके गौड़ समेत अनेक लोग मौजूद रहे।