जय-जय नारायण, नारायण हरि-हरि... कृष्ण और शिव भक्ति के भजनों ने बांधा समा
कुरुक्षेत्र, 7 दिसंबर (हप्र)
जय-जय नारायण, नारायण हरि-हरि... कृष्ण और शिव भक्ति के भजनों से प्रसिद्ध गायिका कविता पौडवाल ने समा बांध दिया। मंच पर गायिका अनुराधा पौडवाल ने बेहतरीन भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को बांधने का काम किया। गीता महोत्सव में गत रात्रि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड व उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक कला केंद्र पटियाला की तरफ से ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध गायिका कविता पौडवाल ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इससे पहले पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष उमा सुधा, एनजेडसीसी के अधिकारी रविंद्र सिंह, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सीईओ पंकज सेतिया, सदस्य अशोक रोशा, प्राधिकरण के सदस्य सौरभ चैधरी, विजय नरुला, एमके मोदगिल, कैप्टन परमजीत सिंह, डाॅ. ऋषिपाल मथाना, युद्धिष्ठर बहल ने दीपशिखा प्रज्वलित करके विधिवत रूप से गायिका कविता पौडवाल की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने गायिका कविता पौडवाल व अन्य कलाकारों को सम्मानित किया।
कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर 15 दिसंबर तक चलने वाला अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव ढोल-नगाड़ों, बीन-बांसुरी जैसे पारम्परिक वाद्य यंत्रों से गुंजायमान हो चुका है।