For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘जय हरियाणा जय मेवात’ का नारा भाईचारे का संदेश : प्रदीप देशवाल

08:54 AM Aug 08, 2023 IST
‘जय हरियाणा जय मेवात’ का नारा भाईचारे का संदेश   प्रदीप देशवाल
Advertisement

रोहतक, 7 अगस्त (हप्र)
इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि छात्र हुंकार रैली में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जहां युवाओं के मनोबल में वृद्धि की, वहीं ‘जय हरियाणा जय मेवात’ का नारा देकर हरियाणा के समृद्धिशाली भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी में पहुंचे विद्यार्थियों के सैलाब ने स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला होंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के युवा नेतृत्व में नए केवल युवाओं बल्कि आमजन में भी आशा की किरण जगाई है। जिलाध्यक्ष दलबीर भराण ने कहा कि रोहतक जिले से हजारों की संख्या में छात्र व युवा विंग ने हिसार में 21वा स्थापना दिवस (छात्र हुंकार रैली) में पहुंचकर मिशन 2024 को लेकर दुष्यन्त चौटाला को मुख्यमंत्री बनाने की राह साफ कर दी है।
जजपा प्रवक्ता फूल राणा ने कहा कि कहा कि इनसो दुनिया का सबसे बड़ा व मजबूत छात्र संगठन बन चुका है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement