बेस्ट एथलीट जाह्नवी और बेस्ट रनरअप रहीं रिंकी, उपायुक्त ने किया सम्मानित
बहादुरगढ़, 21 फरवरी (निस)
वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय में आयोजित 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुई। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने शिरकत कर प्रतिभागी छात्राओं का उत्साह बढ़ाया और विजेताओं को सम्मानित भी किया। बेस्थ एथलीट जाह्नवी को चुना गया वहीं रिंकी को बेस्ट रनरअप की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यातिथि पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से बेहतर कार्य कर रही हैं। किसी भी देश को विकसित करने में महिला शक्ति का अहम योगदान होता है। अत: हमें महिलाओं के सर्वांगिण विकास के लिए हर संभव सहयोग करना चाहिए। बहादुरगढ़ शिक्षा सभा के प्रधान श्रीनिवास गुप्ता ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया और जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। नॉमिनेटेड उप प्रधान राजपाल शर्मा ने 10वीं एथलीट मीट के सफल समापन पर छात्राओं को बधाई देते हुए शिक्षा के साथ-साथ खेलों के महत्व पर भी प्रकाश डाला। बी.एड. कॉलेज उप प्रधान पवन जैन ने भी अपने विचार रखे। महाविद्यालय प्राचार्य डा. राजवंती शर्मा ने सभी अतिथियों का समारोह में पधारने पर सम्मान किया। अपने सम्बोधन में कहा कि छात्राओं को अनुशासित जीवन व्यतीत करना चाहिए। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा ड्रिल में योगाभ्यास का प्रदर्शन किया गया। समापन अवसर पर प्रबंधन समिति प्रधान मनीष जिंदल, महासचिव आशीष कुमार, प्रबंधक यशपाल गांधी, जय भगवान लोहिया, अजय आदि ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाया व अपना आशीर्वाद दिया।