मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जागृति मंच पंचकूला ने मित्रता दिवस पर किया पौधारोपण

03:13 PM Aug 05, 2024 IST
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 5 अगस्त
उत्तराखंड जागृति मंच पंचकूला एवं जागृति मंच महिला संकीर्तन मंडली की ओर से आज मित्रता दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 26 में पौधारोपण किया गया।
वृक्षारोपण उत्तराखण्ड जागृति मंच की प्रथम चेयरपर्सन स्वर्गीय मधु वशिष्ठ की पुण्य स्मृति में किया गया । जागृति मंच के महासचिव विश्वनाथ भट्ट ने सावन के माह में बेलपत्र का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर मंच के प्रधान सुदेश वशिष्ठ ने सूचित किया कि स्वर्गीय मधु वशिष्ठ की पुण्य स्मृति में 21 फल एवं ओषधिय पौधे मंच की और से लगाए गए जिसमें आम , जामुन ,बेल , बेलपत्र , नीम , बर्गद, आंवला, के प्रमुख पोधे रहे ।जागृति मंच की स्थापना वर्ष 2009 से 2016 तक स्वर्गीय मधु वशिष्ठ मंच की प्रथम अध्यक्ष रही।
ट्राइसिटी चंडीगढ़ में उत्तराखंड की संस्थाओं में प्रथम महिला अद्य्क्षा भी स्वर्गीय मधु वशिष्ठ के नाम रहा। मंच का स्लोगन वृक्ष हैं धरती का परिधान- करो न इनका व्यर्थ कटान से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया।
वृक्ष जीवन के लिए अमूल्य रत्तन है, जागृती मंच से गिरीश सेमवाल , चन्द्र मोहन वशिष्ठ, महेश नौटियाल , शशि पुरोहित, संतोष सेमवाल , प्रदीप सेमवाल ,अरुण वशिष्ठ, उमेश नौटियाल एवं बिशम्बर दत्त सेमवाल तथा महिला संकीर्तन मण्डली से श्रीमतीं सरला बेंजवाल , प्रभा पुरोहित , सुमेधा वशिष्ठ, अनुपा भट्ट , चिदंबा बेंजवाल, उर्मिला कीमोठी, प्रभा वशिष्ठ, नर्वदा शर्मा, कुसुम बेंजवाल , भुवनेश्वरी सेमवाल ,सभी महिला शक्ति ने इस शुभअवसर एक एक पौधा स्वर्गीय मधु की याद में लगाया गया ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement