श्री सालासर बालाजी महाराज का जागरण अायोजित
पंचकूला, 17 दिसंबर (हप्र)
पंचकूला के सेक्टर-15 में राजस्थान परिवार सेवा संस्था द्वारा जागरण करवाया गया। संस्था के प्रधान पवन शर्मा ने बताया कि संस्था हर साल श्री सालासर बालाजी महाराज का जागरण करवाती है, जागरण में मुख्य अतिथि शारदा प्रजापत को विक्रांत खंडेलवाल, पवन शर्मा और उनकी टीम ने राम दरबार का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विशेष अतिथि हिमाचल के पूर्व कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा, ज्ञानचंद गुप्ता, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, रंजीता मेहता, अरुण सूद, रामवीर भट्टी, एनके शर्मा, संजीव खन्ना, एसपी सुरेंद्र कुमार, योगेंद्र शर्मा, मनोज सोनकर, केके अब्रॉल, जसवीर सिंह जय कौशिक, हरेंद्र मलिक, ओपी सिहाग, नरेंद्र लुबना, गौतम सुराणा, व शहर के प्रतिष्ठित लोगों ने बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार मनीराम शर्मा, स्पेशल होम सेक्रेट्री हरियाणा, नरेश खंडेलवाल, मनीष मरवाह, अश्विनी भतेजा के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। भजन संध्या में भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद व लंगर प्रसाद लिया।