जगदीश चंद्रा बने श्री गुरु रविदास महासभा चंबा के प्रधान
चंबा,1 अप्रैल (निस)
श्री गुरु रविदास महासभा हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में श्री गुरु रविदास महासभा जिला चंबा इकाई की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनावी बैठक का आयोजन अंबेडकर भवन सुल्तानपुर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री गुरु रविदास महासभा राज्य महासचिव जीतेश्वर सूर्या ने की। सर्वप्रथम पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया, फिर सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए चुनाव में श्री गुरु रविदास महासभा जिला चंबा इकाई के प्रधान पद पर जगदीश चंद्रा, अशोक कुमार को वरिष्ठ उप प्रधान, आशा कुमारी व किशन चंद को उपप्रधान, अश्वनी कुमार को महासचिव, संजीव राही को कोषाध्यक्ष ,संजीव रामोत्रा व गुलविन्दर को सह सचिव, नरेश अहीर को संगठन सचिव, नरोत्तम सिंह को मुख्य संरक्षक, जागीर सिंह को संरक्षक, सुनील कुमार को सलाहकार, शेर सिंह भाटिया को प्रेस सचिव, हरबंस लाल को सह प्रेस सचिव, तथा चैन लाल, अजीत सिंह, अमर चंद और इंदरजीत सिंह को सदस्य चुना गया।