मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

( Jagdeep Dhankhar Vice President of India: उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

05:00 AM Dec 11, 2024 IST
सभापति जगदीप धनखड़

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (एजेंसी)
राज्यसभा में आसन और विपक्ष के तल्ख रिश्तों के बीच विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों ने मंगलवार को सभापति जगदीप धनखड़ ( Jagdeep Dhankhar Vice President of India)  को उपराष्ट्रपति पद से हटाने के लिए प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया। तीन अप्रैल, 1952 को उच्च सदन के गठन के बाद से सभापति के खिलाफ इस तरह का यह पहला नोटिस है। सरकार ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस सोरोस मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने नोटिस सौंपने के कदम को ‘बेहद अफसोसजनक’ करार दिया।
नोटिस पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आप, द्रमुक, सपा और कई अन्य विपक्षी दलों के 60 नेताओं ने हस्ताक्षर किए हैं। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, द्रमुक नेता तिरुची शिवा और तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन के हस्ताक्षर इस नोटिस पर नहीं हैं।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि ‘इंडिया’ के सभी घटक दल इस पर एकजुट हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि धनखड़ जिस तरह से सदन का संचालन करते हैं उससे स्पष्ट दिखता है कि उनका रवैया पक्षपातपूर्ण है। विपक्षी दलों के पास प्रस्ताव पारित कराने के लिए संख्या बल नहीं है।

Advertisement

ये है प्रावधान :

उपराष्ट्रपति ( Jagdeep Dhankhar Vice President of India) को राज्यसभा के एक प्रस्ताव के जरिये पद से हटाया जा सकता है, जो सभी सदस्यों के बहुमत से पारित किया गया हो और लोकसभा द्वारा सहमति दी गई हो। लेकिन कोई प्रस्ताव तब तक पेश नहीं किया जाएगा, जब तक कम से कम 14 दिनों का नोटिस नहीं दिया गया हो।

ADANI सोरोस, अदाणी मुद्दों पर संसद में गतिरोध कायम

संसद में अमेरिकी उद्योगपति जार्ज सोरोस के कांग्रेस से संबंध के भाजपा के आरोपों और अदाणी समूह के खिलाफ विपक्षी दलों के आरोपों सहित विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण मंगलवार को कार्यवाही बाधित रही तथा लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही को एक-एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

Advertisement

महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस से मिले गौतम अदाणी मुंबई :

उद्योगपति गौतम अदाणी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की।

 

झोला लेकर विपक्षी दलों ने किया प्रदर्शन

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के कई घटक दलों के सांसदों ने अदाणी समूह से जुड़े मुद्दे पर मंगलवार को नीले रंगे के झोले लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस, राजद और कुछ अन्य दलों के सांसदों ने संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट एकत्र होकर प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगाए और जवाबदेही तय किए जाने की मांग की। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। विपक्षी सदस्यों ने ‘मोदी अदाणी एक हैं’ और ‘प्रधानमंत्री सदन में आओ , प्रधानमंत्री जवाब दो’ के नारे लगाए।

Advertisement