मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जगत सिंह नेगी ने की जिला कल्याण समिति की बैठक

07:44 AM Oct 06, 2024 IST

रामपुर बुशहर, 5 अक्तूबर (हप्र)
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के परियोजना अधिकारी आईटीडीपी कार्यालय के सम्मेलन कक्ष रिकांग पिओ में जिला कल्याण समिति की बैठक ली।
जनजातीय विकास मंत्री ने कल्याण विभाग के अधिकारियों को वर्तमान प्रदेश सरकार की निर्धन एवं उपेक्षित वर्गो के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाने के लिए हर संभव कार्य करने के निर्देश दिए ताकि धरातल पर लोगो को लाभ मिल सकें। इसके अतिरिक्त उन्होंने ने इस योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया ताकि हर वर्ग इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। जगत सिंह नेगी ने दोहराया कि 2023-24 में विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं पर 14 करोड़ 34 लाख 16 हजार 9 सौ रुपये की राशि व्यय की गई है तथा पात्र लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने गृह निर्माण अनुदान योजना, दिव्यांग विवाह/छात्रवृत्ति योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता कार्यक्रम, मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, कौशल विकास योजना, विधवा पेंशन योजना व इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना पर विस्तृत चर्चा की तथा अधिकारियों को सामाजिक न्याय के क्षेत्र में कार्य करने के निर्देश दिए ताकि राज्य में समग्र विकास सुनिश्चित हो सके और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू का संवेदनशील स्वरूप व्यवस्था परिवर्तन के दौर में उजागर हो सके। सदस्य सचिव एवं जिला कल्याण अधिकारी किन्नौर बलबीर ठाकुर ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया तथा जिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

Advertisement

Advertisement