For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jagannath Rath Yatra : भक्ति के रंग में सजेगा मथुरा... 27 जून को निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

11:10 PM Jun 23, 2025 IST
jagannath rath yatra   भक्ति के रंग में सजेगा मथुरा    27 जून को निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
Advertisement

मथुरा (उप्र), 23 जून (भाषा)

Advertisement

Jagannath Rath Yatra : हर साल ओडिशा के पुरी शहर में होने वाली रथ यात्रा एक अत्यंत प्रसिद्ध और भव्य धार्मिक पर्व है। इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलराम और उनकी बहन सुभद्रा को रथ पर बिठाकर मथुरा शहर में घुमाया जाता है।

इस साल मथुरा शहर में श्रीकृष्ण भावनामृत संघ द्वारा आगामी 27 जून को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन होगा। इस्कॉन वृंदावन के प्रवक्ता रविलोचन दास ने बताया कि यात्रा राधा आर्चिड कॉलोनी से प्रारंभ होकर मसानी, डीग गेट, चौक बाजार, होली गेट, भरतपुर गेट आदि बाजारों से होती हुई पुन: डीग गेट, मसानी, कल्याणं करोति होकर राधा आर्चिड पर ही संपन्न होगी।

Advertisement

यात्रा की शुरुआत प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं मथुरा की सांसद हेमामालिनी, विधायक श्रीकांत शर्मा, राजेश चौधरी, ठाकुर मेघश्याम सिंह व पूरन प्रकाश आदि जन प्रतिनिधियों तथा जिलाधिकारी समेत अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में होगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement