मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानीपत में जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव शुरू

09:04 AM Jul 07, 2024 IST

पानीपत, 6 जुलाई ( वाप्र)
जगन्नाथ मंदिर वैश्य अग्रवाल पंचायत की देखरेख में जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव शुरू हुआ। पिछले 129 वर्षों से यह रथयात्रा महोत्सव मनाया जा रहा है। स्वामी मुक्तानंद ने विधिवत रूप से जगन्नाथ भगवान की पूजा वंदना के साथ धर्म ध्वज फहरा कर महोत्सव का शुभारंभ किया। सेशन जज नीलिमा सांगवान ने सुंदर कांड पाठ की चौपाई गाई। स्वामी मुक्तानंद ने अपने प्रवचन में कहा कि किसी दूसरे प्राणी के सहयोग और उसका बुरा न करने की भावना से इस युग में सभी का बेड़ा पार हो सकता है। महोत्सव से पहले दिन जगन्नाथ मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। भारतीय सेना के जवानों के लिए 136 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। पूर्व मेयर सरदार भूपेंद्र भी रक्त दान करने पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता विजय जैन, ईश्वर गोयल रहे।

Advertisement

Advertisement