For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jagannath Rath Yatra 2025 : रथ तैयार, राह बाकी... भगवान जगन्नाथ के स्वागत को पुरी तैयार, निर्माण का 80% कार्य संपन्न

10:32 PM Jun 09, 2025 IST
jagannath rath yatra 2025   रथ तैयार  राह बाकी    भगवान जगन्नाथ के स्वागत को पुरी तैयार  निर्माण का 80  कार्य संपन्न
Advertisement

भुवनेश्वर, 9 जून (भाषा)

Advertisement

ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने सोमवार को कहा कि पुरी में वार्षिक रथ यात्रा के सुचारू आयोजन के लिए लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 27 जून को निकाली जाएगी।

प्रसिद्ध रथ महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा के लिए दूसरी समन्वय बैठक दिन में पुरी में हरिचंदन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर हर साल लाखों श्रद्धालु समुद्र तटीय शहर में एकत्रित होते हैं। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए हरिचंदन ने कहा कि महोत्सव का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। शेष काम रथ यात्रा से पहले पूरा हो जाएगा।

Advertisement

कानून मंत्री ने कहा कि भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से इस वर्ष की रथ यात्रा सभी के सहयोग से सुचारू रूप से संपन्न होगी। कोरोना वायरस के मद्देनजर उठाए गए कदमों के बारे में पूछे जाने पर हरिचंदन ने कहा कि न तो केंद्र और न ही राज्य के स्वास्थ्य विभाग की इसके लिए कोई परामर्श है।

उन्होंने कहा कि हालांकि, हम स्वास्थ्य विभाग की सलाह के अनुसार सभी एहतियाती कदम उठाएंगे।" बैठक में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा कि महोत्सव के लिए पुरी में 300 चिकित्सक लगाए जाएंगे। बैठक में कई अन्य मंत्री भी शामिल हुए।

Advertisement
Tags :
Advertisement