For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जगाधरी को मिली 3.03 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

08:31 AM Mar 16, 2024 IST
जगाधरी को मिली 3 03 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
जगाधरी में शुक्रवार को विकास कार्यों का शुभारंभ करते कैबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर। -निस
Advertisement

जगाधरी, 15 मार्च (निस)
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने शुक्रवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की जनता को 3 करोड़ 3 लाख रुपये की सौगात दी। उन्होंने अलग-अलग जगहों पर 16 विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री ने रूप नगर कालोनी, सेक्टर-18 मेन मार्किट, सेक्टर-18 मेन मार्किट में विनीत जैन अस्पताल के सामने, शंकर नगर कालोनी, ईएसआई अस्पताल गेट से तेजली गांव तक, कपिल अस्पताल से कॅन्वेंट स्कूल तक गली, नाला निर्माण आदि का शिलान्यास व उद्धाटन किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की भलाई के लिए दिन-रात काम किया जा रहा है। कंवरपाल ने कहा कि उन्होंने बिना किसी भेदभाव के जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए हैं। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि देश विश्व के विकसित राष्ट्र की श्रेणी में सबसे आगे होने के साथ-साथ विकास एवं उन्नति के शिखर पर पहुंचे। हरियाणा में केन्द्र की विकासात्मक नीतियों एवं योजनाओं को और अधिक वृद्धि कर प्रदेश की जनता को उनके घर-द्वार पर इनका लाभ मुहैया करवाया जा रहा है।
इस मौके पर निवर्तमान सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, महामंत्री प्रियांक शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, दीपक शर्मा, पीयूष गोगियांंन, संजय राणा, प्रद्युमन सिंह लाडी, धर्म सिंह मट्टू, सोमप्रकाश नंबरदार आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×