मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Jagadhari News-महाकाल ग्रुप ने जरूरतमंद परिवार को बेटी की शादी के लिए दी सहायता

04:31 AM Mar 08, 2025 IST
जगाधरी में जरूरतमंद परिवार को बेटी की शादी के लिए मदद देते सामाजिक संगठन महाकाल ग्रुप के सदस्य। -हप्र
जगाधरी, 7 मार्च (हप्र)सामाजिक संगठन महाकाल ग्रुप ने बेटी की शादी के लिए जरूरतमंद परिवार को मदद दी है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गुर्जर ने बताया कि कुछ दिन पहले जगाधरी की एक बस्ती में रहने वाले परिवार की ओर से सूचना मिली थी कि उनकी बेटी की शादी है। परिवार की माली हालत ठीक नहीं है। इस पर संगठन ने परिवार को डबल बैड, गद्दे, डिनर सेट व कुछ सामान दिया है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अरुण पंवार व जिला अध्यक्ष शम्मी गुप्ता ने बताया कि कन्यादान से बड़ा दान कोई नहीं है। जरूरतमंद की मदद करने से मन को बहुत सुकून मिलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों में सभी को यथा संभव सहयोग करना चाहिए।

Advertisement

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सपट्टर सरपंच, लक्की राणा पधाना, मिंटू ठसका, अमित गुर्जर पपलोहा, विनोद कम्बोज, अमित कश्यप, विक्की नारंग, रिंकू मियांपुर, दीपान्शु गुप्ता, अंकुश घिलोर, हासीम खान, अमित सैनी, वीरेंद्र नंदा, अंकित राठी बुल्लवाला, अक्षय गर्ग, रवि बराड़, भजनलाल सैनी, चिराग गुर्जर आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement