For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

होडल पहुंची जगद‍्गुरु शंकराचार्य की पदयात्रा

10:46 AM Mar 20, 2024 IST
होडल पहुंची जगद‍्गुरु शंकराचार्य की पदयात्रा
होडल में मंगलवार को जगद‍्गुरु शंकराचार्य से आशीर्वाद लेते श्रद्धालु। -निस
Advertisement

होडल, 19 मार्च (निस)
जगद‍्गुरु शंकराचार्य द्वारा देश में गायों की रक्षा करने के लिए की जा रही पदयात्रा का मंगलवार को होडल आगमन पर श्री त्यागी मंदिर पब्लिक विद्यालय चेयरमैन उदय सिंह सौरोत द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर होडल आगमन पर जगद‍्गुरु शंकराचार्य व उनके साथ आए सभी पदयात्रियों का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। पत्रकारों से बातचीत में जगद‍्गुरु शंकराचार्य ने कहा कि देश के सभी राजनीतिक दलों ने हिंदुओं को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा द्वारा केवल वोट प्राप्त करने के लिए हिंदुओं का इस्तेमाल किया जाता है। चुनाव में गाय को काटने से बचने के लिए उनके द्वारा वादा किया जाता है। उन्होंने कहा कि गायों की रक्षा करने के लिए उन्होंने गोवर्धन से यात्रा निकाली है जो कि दिल्ली पहुंचेगी और संसद भवन की जिस जगह पर गायों की रक्षा करते हुए अनेक लोगों की गोली मार कर हत्या की गई थी वहां पर यात्रा का समापन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों से मांग की जाएगी कि वह गायों को काटने से बचाने के लिए देश के अंदर स्थित सभी कट्टी खानों को बंद करने का वादा करते हुए उसको पूरा करने का कार्य करें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement