For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bollywood News : जैकी श्रॉफ की नई धमाकेदार एंट्री, 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में कार्तिक-अनन्या के साथ आएंगे नजर

11:10 PM Jul 13, 2025 IST
bollywood news   जैकी श्रॉफ की नई धमाकेदार एंट्री   तू मेरी मैं तेरा  मैं तेरा तू मेरी  में कार्तिक अनन्या के साथ आएंगे नजर
Advertisement

नई दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Bollywood News : बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ आगामी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगे। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे हैं। कार्तिक आर्यन ने ‘इंस्टाग्राम' पर यह जानकारी साझा की।

उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह जैकी श्रॉफ के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि लाइट्स, कैमरा और द ओजी हीरो। यह फिल्म करण जौहर के ‘धर्मा प्रोडक्शंस' के बैनर तले बन रही है और इसका निर्देशन ‘सत्यप्रेम की कथा' के निर्देशक समीर विद्वांस कर रहे हैं। फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

फिल्म में कार्तिक और अनन्या की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आएगी। इससे पहले दोनों ने 2019 में रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी ‘पति, पत्नी और वो' में साथ काम किया था। जैकी श्रॉफ फिल्म ‘हाउसफुल 5' में नजर आए थे।

तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीस, सौंदर्या शर्मा, सोनम बाजवा, संजय दत्त, नरगिस फाखरी, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिकाओं में थे। ‘हाउसफुल 5' ने वैश्विक स्तर पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और देश में 200 करोड़ रुपये कमाए।

Advertisement
Tags :
Advertisement